ग़ाज़ीपुर- मड़ई में लगी आग से हजारों की संपत्ति जलकर हुई खाक

प्रखर ब्यूरो मुहम्मदाबाद/गाज़ीपुर। थाना बरेसर अंतर्गत शिऊरी गांव में रविवार दिनांक 27 मार्च को लगभग 3 बजे अचानक एक मडई में आग लगने से मड़ई के भीतर रखे हजारों का सामान जलकर खाक हो गया।
जानकारी के अनुसार शिऊरी अमहट दो गांव है। सिऊरी से अमहट थोड़ी दूरी पर है। शिऊरी क्षेत्र में जहां फल एवं मिठाई आदि की दुकानें हैं और वहीं से यातायात के साधन भी मिलते हैं। उसके ठीक पीछे किसानों का घर है, जो किसी तरह मडई में रहते हैं। आज दोपहर लगभग 3 बजे एक 10 वर्षीय बालिका अपने घर में उपला जलाकर कुछ बना रही थी कि चल रही तेज पछुआ हवा के झोंके ने चिंगारी को उड़ाया और चिंगारी मडई में जाकर आग का रूप ले ली और देखते ही देखते सरकंडे की मड़ई आग में बदल गई। आसपास चट्टी पर बैठे लोगों ने जब धुआं उठते हुए देखा तो मड़ई की ओर भागे दूसरी ओर किसान भी जो आराम कर रहे थे वह भी उसकी तरफ दौड़े। दोनों ओर से आते हुए लोग बीच रास्ते में जो भी मिला उसे उठा कर जलते हुए आग पर मिट्टी, पानी, इत्यादि फेंकने लगे। यह संयोग ही था कि अथक परिश्रम कर ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। यदि आग फैली होती तो चल रही पछुआ हवा के कारण सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो चुकी होती। लेकिन यह सौभाग्य है उन ग्रामीणों का जिन्होंने अथक परिश्रम कर आग पर काबू पा लिया।