ग़ाज़ीपुर- जनपद में धमकी गुजरात पुलिस, पचास लाख का सन माईका बरामद!

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। बिरनो थाना क्षेत्र के सेनेबाध स्थित एक दुकान से रविवार को लगभग पचास लाख का सन माईका बरामद किया है। बताया जा रहा है कि गुजरात प्रांत के दिपक भाई कजरिया लिमिटेड से बीते एक सप्ताह पूर्व नेपाल के लिए एक ट्क सन माईका लोड किया गया था। माल समय से न पहुंचने व वाहन सहित ट्क गायब होने पर दिपक भाई कजरिया ने ट्क गायब की लिखित तहरीर स्थानीय थाना मोरबी डिवीजन थाना को दी। पुलिस अभी मामले की छानबीन कर ही रहीं थी कि आजमगढ़ जनपद में एक ट्क पुलिस को लावारिस मिलीं थी। माल स्वामी ने अपने तहरीर में वाहन का सहित वाहन चालक का मोबाइल नंबर भी दर्शाया गया था। गुजरात पुलिस द्वारा मोबाइल नंबर टेस्ट कर आजमगढ़ जनपद के महराजगंज पुलिस से समपर्क कर मामले की जानकारी दी गई। गुजरात व आजमगढ़ एस ओ जी टीम ने मोबाइल नंबर को टेस्ट कर वाहन पर खलासी को गिरफ्तार कर पूछताछ में पता चला कि ट्क मालिक दिलिप सिंह निवासी महराजगंज द्वारा माल समेत ट्क ले गयें थे। पुलिस ने खलासी के निशानदेही पर बिरनो थाना क्षेत्र के सेनेबाध स्थित गुपुत चौहान के कटरे से दुकान में रखें सन माईका को बरामद किया गया। मिलीं जानकारी के अनुसार टिटू सिंह निवासी बिरनो गुपुत चौहान से एक अदद दुकान किराये पर कुछ दिनों पहले लिया था। आजमगढ़ व गुजरात पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से टिटू सिंह के पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहीं हैं। खबर लिखें जाने तक दोनों मुख्य अभियुक्त पुलिस की पकड़ से दूर है।