ग़ाज़ीपुर- राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में मुख्य वक्ता ने राष्ट्र निर्माण के विभिन्न पहलुओं पर रखी अपनी बात

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के तत्वाधान में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के सातवें दिन सोमवार को कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राकेश पाण्डेय (असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी विभाग) ने राष्ट्र निर्माण के विभिन्न पहलुओं पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि राष्ट्र केवल एक भूमि का टुकड़ा नहीं है बल्कि वह हमारी अनुभूतियों का एक समुच्चय है जिसे जिसमें हम अपनी अस्मिता को राष्ट्रीय अस्मिता से जोड़ते हैं। जब एक नागरिक अपने अस्तित्व को राष्ट्र के अस्तित्व से जोड़ लेता है तो दुनिया की कोई भी ताकत उसको झुका नहीं सकती है। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान राष्ट्रवाद आधुनिक काल में राष्ट्रीय आंदोलन की परिस्थितियों के फलस्वरूप पैदा हुआ राष्ट्रवाद है जबकि भारत का राष्ट्रवाद बहुत प्राचीन और व्यापक है। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्र सेवा और सामूहिकता की भावना विकसित करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका है। विद्यार्थियों के लिए राष्ट्र सेवा की पहली सीढ़ी अपनी पढ़ाई के प्रति पूरी निष्ठा का होना है। अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना, अपने आसपास के समाज के प्रति जागरूक रहना भी राष्ट्रीय सेवा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर वी.के. राय ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ अन्याय गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए, क्योंकि कोई भी शिक्षण संस्थान तभी अधिकतम सार्थक है जब छात्र/छात्राओं के व्यक्तित्व का चतुर्दिक विकास हो। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नितिन कुमार राय एवं सन्ने सिंह द्वारा किया गया।