ग़ाज़ीपुर- अखिल भारतीय डाक संघ ने डाकघरों को बंद कर अनिश्चित कालीन हड़ताल की दी चेतावनी

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। अखिल भारतीय डाक संघ गाज़ीपुर के तीनों शाखाओ के समस्त कर्मचारी अपने 22 सूत्रीय मांगों के समर्थन में पूरे मंडल के डाकघरों को बंद कर प्रधान डाकघर पर आयोजित सभा मे सम्मिलित हुए। सभा मे मण्डल के कर्मचारी नेताओ ने सरकार विरोधी कर्मचारी नीतियों का पुरजोर विरोध करते हुए अपने -अपने विचारों को रखा और यह संकल्प किया कि अगर हमारी मांगो को सरकार नही मानती है तो महासंध के आह्वान पर अनिश्चित कालीन हड़ताल करने के लिये बाध्य होंगे। कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुये आपसी एकजुटता के लिये आह्वान किया।
सभा मे प्रमुख रूप से विस्वानन्द तिवारी, उपेंद्र नाथ सिंह, सतीश यादव, विभूति राय, राजेश राय, सत्यनारायण राम, अवधेश यादव, जनार्दन सिंह यादव, हरेंद्र, बब्बन सिंह, ओम प्रकाश सिंह, मोती लाल, राधेश्याम, अमीर असलम, राजकुमार, शिवकुमार अकेला, सूबेदार शर्मा, राघवेन्द्र प्रसाद, सरोज देवी, विकास शर्मा, दिनेश यादव, पूनम आदि सम्मिलित रहे, जबकि सभा की अध्यक्षता सूर्यनाथ रमा और संचालन ग्रुप सी के मंत्री रविन्द्र कुमार राव ने किया।