ग़ाज़ीपुर- प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रादेशिक चैंपियन बनी राजकीय महिला पीजी कॉलेज की प्रज्ञा रेंजर टीम

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। राजकीय महिला पीजी कॉलेज की प्रज्ञा रेंजर टीम 29वाँ प्रादेशिक रोवर्स रेंजर्स समागम में रेंजर्स वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रादेशिक चैंपियन बनी। यह आयोजन श्री बलदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़ागांव वाराणसी के प्रांगण में विगत दिनों 26 से 28 मार्च के मध्य आयोजित हुआ।

तीन दिवसीय समागम में 18 प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें महाविद्यालय की प्रज्ञा रेंजर टीम ने वर्दी, पोस्टर, निबंध, लोक गीत नाटक, व्याख्यान, पुल निर्माण, टेंट निर्माण, सैंड स्टोरी, प्राथमिक सहायता, ध्वज दल, किम्स गेम समेत कुल 12 प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि क्विज, रोल प्ले, दल अभिलेख, झांकी में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए रेंजर स्वर्ग में चैंपियन बनी, जबकि श्री बलदेव पीजी कॉलेज बड़ागांव वाराणसी की टीम द्वितीय स्थान पर रही। इसी प्रकार रोवर्स में सुभाष चंद्र बोस रोवर्स क्रू पीजी कॉलेज गाजीपुर की टीम सर्वोच्च अंक प्राप्त कर चैंपियन बनी। प्रादेशिक समागम में रोवर्स /रेंजर्स दोनों में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर विजेता बनने पर विश्वविद्यालय ट्रॉफी पूर्वांचल विश्वविद्यालय को प्राप्त हुई। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विजेता बनने पर विश्वविद्यालय रोवर रेंजर संयोजक डॉ. जगदेव ने दोनों टीमों और उनके प्रभारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विश्वविद्यालय की ओर से यह ट्रॉफी जनपद गाजीपुर के स्काउट गाइड संगठन कमिश्नर दिनेश सिंह यादव ने प्राप्त किया। इस प्रादेशिक समागम में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के साथ-साथ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की जगतपुर पीजी कॉलेज वाराणसी एवं बलदेव पीजी कॉलेज बड़ागांव वाराणसी की टीमों ने प्रतिभाग किया था। विजेता छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं समागम संयोजक प्राचार्य डॉ. रविंद्र कुमार द्विवेदी आयोजक सचिव डॉ. आनंद प्रकाश ने पुरस्कार स्वरूप विजेता रेंजर्स को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। प्रभारी डॉ. शिवकुमार, टीम लीडर सविता रावत, उप लीडर जयति जैन पूर्व लीडर काजल रावत एवं शिवानी गुप्ता ने चैम्पियंस ट्रॉफी प्राप्त किया।
विदित हो कि प्रज्ञा रेंजर्स टीम की लगातार दो बार पूर्वांचल विश्वविद्यालय रेंजर्स चैंपियन बनी है। विजेता रेंजर्स के महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. सविता भारद्वाज, डॉ. उमाशंकर प्रसाद, डॉ शम्भू शरण प्रसाद, डॉ. अकबरे आजम, डॉ. विकास सिंह, डॉ. संतन कुमार, डॉ. अमित यादव, डॉ. सारिका सिंह, डॉ. निरंजन यादव समेत समस्त महाविद्यालय परिवार, उपस्थित अभिभावकों- छात्राओं ने गाजे-बाजे एवं फूल मालाओं के साथ विजेता रेंजर्स एवं प्रभारी डॉ. शिव कुमार एवं परिचारक श्री राम कुशवाहा का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। प्रज्ञा रेंजर टीम की इस उपलब्धि पर जिला प्रशिक्षण आयुक्त दिनेश सिंह यादव, ट्रेनिंग काउंसलर प्रमोद यादव, इनामुल्लाह, ओमप्रकाश चक्रवर्ती, ज्ञान चंद चौहान, राकेश कुमार शर्मा, गोवर्धन प्रसाद गुप्ता, जनपद रोवर-रेंजर संयोजक डॉ. मनोज मिश्र आदि ने प्रज्ञा रेंजर टीम, प्रभारी डॉ. शिव कुमार एवं रेंजर परिचारक श्री राम कुशवाहा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।