ग़ाज़ीपुर- एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए दरोगा को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ किया गिरफ्तार।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने राइफल क्लब के पास स्थित एक चाय की दुकान से रिश्वत लेते हुए जमानिया कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एंटी करप्शन के निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जमानिया कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर निवासी कृष्णा कुमार ने शिकायत किया था कि मुकदमें में से नाम निकालने के लिए जमानिया कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह 15 हजार रिश्वत की मांग कर रहा है। इस पर राइफल क्लब के पास चाय के दुकान के पास जैसे ही शिकायकर्ता ने दरोगा को रिश्वत की राशि दी वैसे ही उसे टीम ने हिरासत में ले लिया। रिश्वत की राशि बरामद करते हुए आरोपी को सदर कोतवाली लाया गया। कोतवाली में उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया। रिश्वत लेने वाले एसआई अनिल कुमार सिंह मिरजापुर जनपद के चील्ह थाना क्षेत्र के थुलुआ गांव का रहने वाला है। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी ने बताया कि आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
दरोगा को गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के साथ निरीक्षक विनोद कुमार यादव, संध्या सिंह, शैलेंद्र कुमार राय, सुनी कुमार यादव, पुनीत कुमार सिंह, सुमित कुमार भारती एवं अश्वनी कुमार पांडेय शामिल रहे।