नितिन गडकरी आज हाइड्रोजन कार से पहुंचेंगे संसद

प्रखर डेस्क। परिवहन ईंधन के रूप में ग्रीन हाइड्रोजन की संभावनाओं को सच करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को हाइड्रोजन से चलने वाली कार से संसद भवन जाएंगे। वे सुबह 10 बजे संसद भवन में गेट नं 4 से प्रवेश करेंगे। इससे पहले केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाज़रानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि देश में पायलट प्रोजेक्ट के लिए ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कार खरीदी गई है। इसमें फरीदाबाद के तेल अनुसंधान संस्थान में उत्पादित ग्रीन हाइड्रोजन का प्रयोग किया जाएगा। इस कार के प्रयोग से दिल्ली के लोगों को विश्वास दिलाने की कोशिश होगी कि पानी से ग्रीन हाइड्रोजन प्राप्त कर उससे कार चलाना भी संभव है।