वाराणसी से भाजपा एमएलसी प्रत्याशी का बड़ा आरोप, बीजेपी के लोग बृजेश सिंह की पत्नी के लिए मांग रहे वोट

आलाकमान व योगी से लगाई गुहार

प्रखर वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से एमएलसी प्रत्याशी सुदामा पटेल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी को लोग हमारे लिए वोट नहीं मांग रहे हैं। वह बृजेश सिंह की पत्नी के लिए वोट मांग रहे हैं और धनबल का भी प्रयोग किया जा रहा है। बता दें कि भाजपा ने नामांकन के अंतिम दिन सुदामा पटेल को अपना प्रत्याशी बनाया था। इसके पहले खुद बृजेश सिंह व उनकी पत्नी ने एमएलसी पद के लिए नामांकन किया। लेकिन नाम वापसी के दिन बृजेश सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया। इसके बाद बृजेश सिंह की पत्नी व सुदामा पटेल के बीच सीधा टक्कर बताया जा रहा है। बता दें कि निवर्तमान एमएलसी बृजेश सिंह है। उसके पूर्व उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह एमएलसी थी। बताते चलें कि एक चैनल से बातचीत में सुदामा पटेल ने कहा यूपी में भाजपा की सरकार तो है, लेकिन मोदी के संसदीय क्षेत्र में भाजपा के लोग ही भाजपा के साथ नहीं हैं और भाजपा के प्रत्याशी को हराने में लगे हुए हैं। इसकी शिकायत मैं मुख्यमंत्री से करूंगा। बता दें कि मुख्यमंत्री 3 तारीख को वाराणसी आ रहे हैं।