ग़ाज़ीपुर- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जनपद में दिसंबर तिमाही की DCC/DLRC/cd ratio sub committee की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी महोदय के द्वारा की गई। मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, पीओ डूडा, समस्त बैंक समन्वयक, विभिन्न विभागों के कार्यलयाध्यक्ष, आरसेटी निदेशक, वित्तीय साक्षरता सलाहकार एवं एचडीएफसी एरगो के प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग किया गया। सर्वप्रथम वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वार्षिक ऋण योजना की पुस्तिका का अनावरण किया गया। तत्पश्चात बैठक में सामाजिक सुरक्षा, स्वरोजगार, जनधन योजना, मुद्रा योजना, केसीसी, स्टैंड अप योजना, जेएलजी, वार्षिक ऋण योजना की उपलब्धि, पीएम स्वनिधि, एनआरएलएम, एनयूएलएम, ऋण जमानुपात पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने इन सभी योजनाओं में लक्ष्य प्राप्ति हेतु आवश्यक निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने एनआरएलएम की लंबित पत्रावलियों का त्वरित निस्तारण हेतु आदेश दिया। मुख्य राजस्व अधिकारी ने पीएम स्वनिधि के लक्ष्य पूर्ण करने के लिए समस्त बैंकरों को निर्देश दिए। अग्रणी जिला प्रबन्ध ने ऋण जमानुपात बढा़ने के लिए नियमित समीक्षा करने की बात कही एवं सभी बैंकरों को कार्ययोजना बनाकर कार्य करने को कहा ताकि जनपद का ऋण जमानुपात मानक से ऊपर पहुंच सके। एचडीएफसी एरगो के प्रतिनिधि द्वारा फसल बीमा क्लेम के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त फसल बीमा में अच्छे प्रदर्शन के लिए बीमा कंपनी द्वारा यूनियन बैंक, स्टेट बैंक, बरोदा यूपी बैंक एवं अधोहस्ताक्षरी को सम्मानित किया गया। अंत में अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक समाप्त की गई।