राशन को लेकर कोटेदार ने की बेहड़ा प्रधान पुत्र की पिटाई


एमडीएम के राशन को लेकर चल रहा हैं एक सप्ताह से विवाद

केराकत बीईओ और सप्लाई इंस्पेक्टर की मौजूदगी में हुई थी पंचायत

थानागद्दी। केराकत कोतवाली क्षेत्र के बेहड़ा गांव में ग्राम प्रधान पुत्र ने कोटेदार पर गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया हैं। गांव में मीडे मील के राशान को लेकर एक सप्ताह एक विवाद चल रहा हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मंगलवार की रात बेहड़ा ग्राम प्रधान के पुत्र दुर्गेश कनौजिया ने केरकात कोतवाली में कोटेदार के खिलाफ तहरीर देकर आरोप लगाया कि एमडीएम के राशन को जूनियर हाई स्कूल विद्यालय परिसर से ट्रैक्टर पर लदवा कर घर ले जा रहे थे। कोटेदार अपने पुत्रों के साथ आ गये और गाली गलौज कर मारने पीटने लगे। वहाँ उपस्थित लोगों ने बीच बचाव किया। कोटेदार के पुत्र दुर्गेश ने बताया कि तीन महीने का एमडीएम का राशन कोटेदार द्वारा नही दिया गया था। जिससे गांव के 9 स्कूलों का खाना बंद हो गया था। केराकत एसडीएम को लिखित में शिकायत देने के बाद मौके पर जांच करने के बाद केराकत बीइओ ,राजेश यादव और सप्लाई इन्स्पेक्टर पदमाकर तिवारी केराकत ने गांव में आकर कोटेदार से 40 कुंटल राशन दिलवाया था। जिसको विद्यालय से घर पर सुरक्षित करने के लिए ले जा रहे थे तभी कोटेदार अपने दो पुत्रो के साथ मौके पर पहुंच गए और माँ बहन की गाली देते हुए मारने लगे। किसी तरह जान बचा के केराकत कोतवाली में सोचना दी। इस मामले में थानागद्दी चौकी इंचार्ज संतोष यादव का कहना है कि मामला सज्ञान में हैं जांच करा करके आरोपी के खिलाफ कार्यवाई की जायेगी।