ग़ाज़ीपुर- पाक्सो एक्ट में तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में अलग अलग मामले में पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगाने के मामले में कुल तीन आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी को भगाने के मामले में थाने के एस आई रवि कुमार ने अखिलेश चौधरी को शेरपुर भागड़ नाला पर मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे उस समय गिरफ्तार किया, जब वह भागने की फिराक में था। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में एस आई प्रमोद कुमार गुप्ता अपने हमराहियों के साथ सांदिग्ध व्यक्तियों एवं आरोपियों की तलाश में क्षेत्र में निकले थे। इसी बीच मुखबिर के जरिए सूचना मिली की तेतरिया मोड़ के पास दो आरोपी कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक अन्य मामले में नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने के दो आरोपियों धर्मेंद्र राजभर एवं पुन्नू राजभर को आज सुबह 9 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों मामलों में गिरफ्तार कुल 3 आरोपियों को धारा 363, 366, 342 आईपीसी की धारा एवं पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया गया।