ग़ाज़ीपुर- मस्जिदों में तराबीह पढने का सिलसिला जारी

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। रमजान का महीना शुरू होतें ही जहाँ रोजेदार रोजा रखने की तैयारी में जुट जाते हैं, वही मस्जिदों में तराबीह पढने का सिलसिला जारी हो जाता है। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों में इबादतगार रमज़ान के पुरे महीने लोग इबादत करते हैं। रमज़ान के महीने में वैसे तो पुरा महीना ही इबादत का होता है। मुस्लमान जहाँ रोजा रखता है, वही तिलावत के साथ ही मस्जिदों में एक माह तक तराबीह व शुरेतराबीह का दौर चलता है। नगर क्षेत्र के रुई मंडी, नखास, सुजावलपुर, कोतवाली के सामने ईदगाह, गाजी मियां का रौज़ा सहित ज्यादातर मस्जिदों में तराबीह की नमाज़ खत्म हो गई है। गाजी मियां के रौज़ा स्थित मस्जिद के मौलाना मोहम्मद जौहर अली ने बताया कि जिन मस्जिदों में तराबीह खत्म हो गई है, वहाँ पर शुरेतराबीह की नमाज़ अदा की जाती है। मौलाना हाफिज हसन जहागीर साहब ने कहा कि वैसे तो अल्लाह ने इबादत के लिए ही हमें दुनिया में भेजा है। हम मोमिन पर रोजा नमाज़ फर्ज है। वक़्त को देखते हुए कुछ मस्जिदों में जल्द तराबीह खत्म कर दी जाती है। हमें पुरा महीना नमाज़, रोजा के साथ ही पुरे महीने इबादत किया जाता है।