अजब – गजब! 35 साल का युवक 34 साल पुराने मामले में गिरफ्तार

प्रखर एजेंसी। एमपी पुलिस अपने अजब-गजब कारनामों के लिए इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही में रीवा पुलिस ने 34 साल पुराने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। खास बात ये है कि जिस आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। प्रेस नोट में उसकी उम्र 35 साल लिखी है। यानी चोरी की वारदात के समय आरोपी की उम्र 1 साल थी। इस मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, अब अपनी गलती को छिपाने के लिए पुलिस गोल-मोल जवाब दे रही है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने आारोपी की गिरफ्तारी को लेकर एक प्रेस नोट जारी किया था, जिसमें गिरफ्तार हुए आरोपी को स्थाई वारंटी बताते हुए उसकी उम्र 35 साल दर्ज की गई थी। जिस में उल्लेख किया गया था कि उसने 34 वर्ष पूर्व अपराध क्रमांक 461 अर्थात चाय-पान की गुमटी में चोरी की थी। मामले को लेकर 2011 में कोर्ट के द्वारा वारंट की तामील की गई थी और अब प्रकरण दर्ज होने के 34 साल बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी अपना बचाव करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की उम्र 46 साल बताई। पुलिस ने अपनी सफाई में कहा कि आरोपी ने चाय-पान की गुमटी में चोरी की थी, वारदात के वक्त वह नाबालिग था,जिसका प्रकरण 34 साल पहले दर्ज किया गया था और अब 34 साल बाद आरोपी के रूप में उसकी गिरफ्तारी की गई है।