ग़ाज़ीपुर- मछली पकड़ने में युवको को मिला ग्रेनेड, मचा हड़कंप

प्रखर ब्यूरो सेवराई/ग़ाज़ीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र स्थानीय गांव में पानी भरे गड्ढे में मछली मार रहे कुछ युवकों को हैंड ग्रेनेड मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवकों की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने ग्रेनेड को कब्जे में ले लिया और छानबीन में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय गांव के जरही बाग प्राथमिक विद्यालय के पास कुछ युवक एक गड्ढे में मछली मार रहे थे। इसी दौराना लोहे का एक सामान उनके हाथ लगा। जब उन्होंने उसको साफ कर देखा तो वह बम जैसा दिखा। बम की जानकारी होते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना गहमर पुलिस को दी। कुछ ही देर में कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। युवकों से पूछताछ करने के बाद हैंड ग्रेनेड को उन्होंने कब्जे में लेते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। हैंड ग्रेनेड मिलने को लेकर ग्रामीण तरह-तरह का कयास लगाते रहे। इस सबंध में एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि तालाब में मिला हेंड ग्रेनेड बहोत पुराना है। इसमें जंग लग गई है। उसे थाना में जमीन के अंदर दबा दिया गया है। बम विस्फोटक को इसकी सूचना दे रहे हैं। देखने में यही लग रहा है कि यह बहोत पुराना है। मेरा अनुनमान है कि गहमर में बहुत सारे लोग मिलेट्री में है, किसी को दिखाने के लिए लाएं होगी, यह ग्रेनेड है डमी ही। उन्होंने बताया कि इसकी छानबीन की जा रही है।