ग़ाज़ीपुर- हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयन्ती

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। दिलदारनगर क्षेत्र के ग्राम पलिया के काली मंदिर, (पश्चिम) के पास आज दिन गुरुवार को बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयन्ती बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान सभी लोगों ने मिलकर दीप प्रज्वलित किया एवं बाबा साहब के चित्र पर फूलों की माला पहनाया व पुष्पांजलि दिया। इस दौरान बाबासाहेब अम्बेडकर जी के विचारों को याद किया गया कि आज समाज में जो जागरुकता की कमी आई है, उसे निश्चित रूप से दूर करने की आवश्यकता है। इसी के तहत ग्राम पलिया में शिक्षा के स्तर को और तेज और एक जागरूक मुहिम चलाने के लिए वहाँ पर मौजूद सभी लोगों ने निर्णय लिया। इस दौरान अरविन्द सिंह खरवार ने कहा कि हमें बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के बारे में अभी भी अपने दलित, पिछड़े व आदिवासी समाज के लोगों को जागरूक करने की जरूरत है कि जिन्होंने इन वंचित समाजों के लिए अपना सर्वस्व जीवन न्यौछावर कर दिया, तमाम यातनाएँ, बेइज्जती एवं उपेक्षाओं को सहते हुए, इन्हें इनके हक व अधिकार दिलाने का महान कार्य किया व अपने द्वारा लिखित संविधान में हर शोषित समाज के लोगों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों के लिए स्थान दिए। बाबासाहेब के द्वारा दिए गए संदेश “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो” के तहत सभी समाज को जागरूक करने की आवश्यकता है और उसी मार्ग पर चलने की आवश्यकता है तथा आज हमें नशामुक्त समाज के लिए भी लोगो को विषेश रूप से जागरूक करना होगा एवं चाहे जैसे हो हमें हमारे बच्चों को उच्च शिक्षा व उच्च विचारों के तरफ आकर्षित कराना होगा, जिससे एक मजबूत समाज का गठन हो सके।
इस दौरान अमरजीत कुमार, ईश्वर चंद भारती, श्रवण कुमार, विजय कुमार, हेमन्त खरवार, लक्ष्मण राम, रामफल राम, रामकृत राम व गाँव के युवाओं व सम्मानित लोग सम्मिलित रहे।