गाजीपुर के प्रथम सांसद हर प्रसाद सिंह जी की पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि

प्रखर गाजीपुर। गाजीपुर में ठाकुर द्वारा के प्रांगण में गाजीपुर के प्रथम सांसद श्रद्धेय स्व हर प्रसाद सिंह के पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। सर्वप्रथम इस श्रद्धांजलि सभा मे उनके पौत्र ओम प्रकाश सिंह औऱ विजय प्रकाश सिंह औऱ वहाँ उपस्थित लोगों ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको नमन किया। डॉ शम्मी कुमार सिंह ने कहा कि श्री हर प्रसाद सिह जी का जन्म सैदपुर तहसील के परसनी गाँव मे 1 दिसम्बर 1900 ई में हुआ था । उनके पिता श्री फतेहबहादुर सिह खुद एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे । उन्ही के पद चिन्हों पर चलते हुए वह सन 1930 ई में सविनय अवज्ञा आंदोलन में सत्याग्रह करते हुए पहली बार जेल गए। उनके साथ उनकी पत्नी केसरी देवी भी जेल गयी थी । इसके साथ ही वह कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहते हुए तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य होते हुए पूरे जनपद गाजीपुर में स्वतंत्रता आंदोलन की अलख जगाते रहे औऱ कई बार जेल यात्राएं की। पहले आम चुनाव 1952 में वह कांग्रेस से चुनाव लड़ते हुए लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए।
भाजपा नेता योगेश सिह ने उनको याद करते हुए उनके कोआपरेटिव आंदोलनों के जिक्र किया और उन्होंने बताया कि गाजीपुर में कोआपरेटिव क्रांति के जनक हर प्रसाद सिंह जी ही माने जाते है। वह हम सभी लोगो को सत्तासी साल की अवस्था मे आज ही के दिन 15 अप्रैल 1987 को छोड़ कर चले गए। इस अवसर पर रूपेश सिह, फजलूल इस्लाम शीबू , पंकज पांडेय ,शशांक उपाध्याय , रिंकू सिह सहित गाजीपुर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। अन्त में धन्यवाद ज्ञापन अतुल सिह ने किया।