ग़ाज़ीपुर- महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने उप जिलाधिकारियों को सौंपा पत्रक

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद इकाई गाजीपुर की समस्त तहसील इकाइयों के अध्यक्षों ने जिला अध्यक्ष उपेन्द्र यादव के निर्देश के अनुपालन में अपने-अपने तहसील मुख्यालय पहुंच कर संबंधित एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
बताते चले कि बलिया जनपद के पत्रकारों को जेल से रिहा करने एवं अन्य मुद्दों पर महाग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील ईकाई के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी सैदपुर को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील इकाई जमानियाँ के तहसील अध्यक्ष के नेतृत्व में जमानियां के पत्रकारों ने बलिया में गिरफ्तार किए गए पत्रकारों को जल्द से जल्द रिहा करने व दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने के लिए अल्टीमेटम देते हुए कहा की अगर हमारी मागो को पूरा नहीं किया गया तो हम बड़े आन्दोलन के लिये बाध्य होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष ज़फ़र इक़बाल के साथ सलीम मंसूरी, संदीप गुप्ता, पिन्टू मौर्य, आजाद सिंह, राजीव रत्न इत्यादि लोगों ने उपजिलाधिकारी भारत भार्गव व तहसीलदार जमानिया को ज्ञापन सौंपा। इसी क्रम में महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई सैदपुर ने उपजिलाधिकारी सैदपुर को पत्रक सौंपा। बता दे की बलिया जनपद के पत्रकारों को पेपर लीक मामले में जेल भेज दिया गया। इस पर कार्यवाही पत्रकारों के ऊपर की गई। इस विषय में महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई सैदपुर का पत्रकार संगठन आलोचना करते हु मुख्यमंत्री से मांग करता है कि पत्रकारों को फर्जी मुकदमे में फंसाया न जाए। फर्जी मुकदमा वापस लिया जाए तथा गिरफ्तार पत्रकारों को अविलंब रिहा किया जाए और जो भी अधिकारी पत्रकारों की कलम को कमजोर करना चाहते हैं उनके खिलाफ महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मजबूर होकर आंदोलन के साथ साथ खबरों का बहिष्कार करने सहित अनेक निर्णय लेने के लिए बाध्य होगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित स्थानीय प्रशासन की होगी।