गाजीपुर- दमकल इंजन, देसी तमंचा व चारपहिया वाहन के साथ 4 शातिर पुलिस गिरफ्त में


प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशो मे जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिन रविवार 17 अप्रैल को उ.नि. कृष्ण प्रताप सिंह प्रभारी शहनिन्दा थाना मु.बाद मय हमराही कर्मचारीगण का. नीरज कुमार यादव, का. रामसागर व का. प्रभाकर मिश्र जुर्म जरायम व शान्तिव्यवस्था हेतु थाना स्थानीय से रवाना होकर थाना क्षेत्र अदिलाबाद में मामुर था। जहाँ पर मुखबीर खास ने आकर बताया कि बोलेरो गाड़ी से जिसका नम्बर UP75F4667 है से चार लोग चोरी का इंजन लेकर ग्राम शक्करपुर कला थाना बरेसर गाजीपुर से मुहम्मदाबाद की तरफ आ रहे हैं, जो इंजन को कहीं बेचने के लिए जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस वाले हाटा रेलवे क्रासिंग के पास रविवार को समय करीब 1.30 AM पर अभियुक्तगणों अंकित कुमार (19वर्ष) पुत्र रामकठिन राम निवासी शक्करपुर कला थाना बरेसर जनपद गाजीपुर, हरेन्द्र कुमार (21वर्ष) पुत्र केदार राम निवासी शक्करपुर कला थाना बरेसर, अजय कुमार (23वर्ष) पुत्र रामलखन राम निवासी शक्करपुर कला थाना बरेसर व संदीप कुमार (23वर्ष) पुत्र रामू राम निवासी शक्करपुर कला थाना बरेसर से एक अदद 5 HP का दमकल इंजन व अभियुक्त हरेन्द्र कुमार उपरोक्त के पास एक अदद देशी तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया। चारो अभियुक्तगणों के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 95/2022 धारा 41/411 भा.द.वि. व अभियुक्त हरेन्द्र कुमार उपरोक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 96/2022 धारा 3/25 A.Act पंजीकृत कराया गया तथा एक अदद बोलेरो नं. UP75F4667 अन्तर्गत धारा 207 MV ACT मे सीज कर दिया गया। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित माल एक अदद 5 HP का दमकल इंजन थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर पर पंजीकृत मु.अ.सं. 77/2022 से सम्बन्धित है, जिसके सम्बन्ध मे थाना कासिमाबाद को जरिये उचित माध्यम अवगत कराते हुये आवश्यक कार्यवाही हेतु बताया गया।