गाजीपुर- सड़क सुरक्षा सप्ताह का किया गया शुभारंभ

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है जो कि 24 अप्रैल तक चलेगा। गाजीपुर में भी आज दिन सोमवार को यातायात सुरक्षा सप्ताह का विधिवत उद्घाटन एआरटीओ और जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के पति पंकज सिंह द्वारा किया गया। बता दें कि प्रति तीन माह पर सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। वर्तमान समय में जहां सड़कों की सूरत बदली है और सड़कें पहले की तुलना में बेहतर हुईं हैं वहीं सड़कों पर दुर्घटना में भी बढ़ोत्तरी हुई है। ज्यादातर दुर्घटनाओ की वजह यातायात नियमों का पालन न करना होता है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात विभाग आम लोगों को विभिन्न माध्यमों से यातायात नियमों के प्रति जागरूक करता है और हेलमेट, सीट बेल्ट आदि लगाकर वाहन न चलाने वालों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करता है। वहीं नियमों का पालन करने वालों को प्रोत्साहित भी किया जाता है।