ग़ाज़ीपुर- एआरटीओ और यातायात प्रभारी द्वारा बस मालिकों, चालकों व कंडोक्टरो को सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए दिलाई शपथ

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। नगर में यातायात सप्ताह का शुरुवात सोमवार से किया जा चुका है, जिसमे यातायात पुलिस द्वारा आम जनमानस को यातायात के नियमो के बारे में जागरूक करने के साथ ही कड़ाई से इसका पालन भी कराया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिन मंगलवार को यातायात पुलिस और एआरटीओ विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही यातायात के नियम को पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई। इस दौरान लंका बस स्टैंड के पास सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत एआरटीओ रामसिंह, यातायात प्रभारी सुशील मिश्र के नेतृत्व में यातायात नियमों के बारे में सभी बस चालकों को बताया गया। वही एआरटीओ राम सिंह और यातायात प्रभारी द्वारा सभी बस मालिकों और बस चालकों के साथ कंडोक्टरो को सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए शपथ दिलाई गई।