ग़ाज़ीपुर- खेलो इंडिया 2022 में जनपद के दो छात्रा और एक छात्र वेटलिफ्टर्स का हुआ चयन

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। भारत सरकार द्वारा आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम जो कर्नाटक बैगलोर में 23 अप्रैल से 3 मई 2022 तक आयोजित की गई है, इस प्रतियोगिता में स्वमी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय के दो छात्रा और एक छात्र वेटलिफ्टर्स का चयन होने से महाविद्यालय के सभी अध्यापक, कर्मचारी गण और महाविद्यालय के छात्रों में खुशी की लहर है। प्राचार्य डॉ. वी.के. राय ने बताया कि खेलो इंडिया में उन्ही खिलाड़ियों को जाने का मौका मिलता है जो खिलाड़ी ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में बेस्ट आफ 6 पोजीशन में रहते हैं। खेल प्रशिक्षक संजय कुमार राय के कठिन मेहनत का परिणाम है कि एक ही महाविद्यालय से तीन वेटलिफ्टर्स का चयन इस खेल के लिए हुआ है। कल्पना यादव बीए प्रथम वर्ष, श्वेता पुंडीर एमए प्रथम वर्ष, आकाश बीए प्रथम वर्ष के छात्र है। बीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने खेलो इंडिया 2022 के लिए स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रो. वी.के. राय को टीम मैनेजर नियुक्त किया है। खेल प्रशिक्षक संजय राय ने बताया कि टीम 21 अप्रैल को विश्वविद्यालय से रवाना होगी। इस उपलब्धि के लिए प्रबन्ध समित के संयुक्त सचिव डॉ. शशिकांत राय, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. राम नगीना यादव, प्रो. अवधेश नारायण राय, प्रो. अजय राय, डॉ. कृष्णानंद चतुर्वेदी, डॉ. विलोक सिंह और शारिरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष रामधारी राम ने खिलाड़ियों के जीत के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।