सफाई कर्मियों व जिम्मेदार लोगों की घोर लापरवाही के चलते सीवर के पानी में चलने को मजबूर बाजार और ग्रामवासी

प्रखर दानगंज वाराणसी। कागजों पर भले ही सभी ग्राम सभाओं को चुस्त दुरुस्त दिखाया जा रहा हो मगर इसका धरातलीय निरीक्षण किया जाए तो हालात स्वतः सामने आ जाएंगे। कुछ ऐसा ही परिदृश्य आपको चोलापुर विकासखंड के पहाड़पुर ग्राम पंचायत दानगंज बाजार अंतर्गत पुलिस चौकी के ठीक सामने देखने को मिल जाएगा। स्थिति बहुत ही दयनीय है, वर्षों से सड़कों पर जमे हुए सीवर के पानी में बाजार वाले चलने को मजबूर है। बाजार के जिम्मेदार मुलाजिमों का ध्यान कभी भी इस तरफ नहीं गया। सफाई कर्मियों ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अध्यक्ष ने भी जमे हुए सीवर के पानी का कभी कोई सुचारू निदान करना नही चाहा भले ही उनके द्वारा कागजों पर इसकी साफ-सफाई कई बार करवा दी गई हो। सड़क पर जमा सीवर के पानी के चलते बढ़ते संक्रमण के चलते दानगंज बाजार वासियों को बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। कहीं ऐसा ना हो कि ग्रीष्म काल में स्थिति और भी भयावह हो जाए। हिंदू जागरण मंच काशी जिला उपाध्यक्ष मनोज पांडे ,अमित बरनवाल, आशीष बरनवाल, संदीप चौबे ,कैलाश चौबे, चोलापुर बीजेपी मीडिया प्रभारी राहुल चौबे सहित आदि लोगो ने बताया कि अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो बाजार वासी धरना को बाध्य होंगे।