सावधान! यूपी में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ी, बीते 24 घंटे में आए 205 मामले

प्रखर डेस्क। यूपी में कोरोना संक्रमण के नए मामले मिलने का सिलसिला जारी हो चुका है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश में 205 नये केस मिले। इसमें आधे से अधिक सिर्फ गौतमबुद्धनगर में मिले हैं। खास बात यह है कि प्रदेश में 47 दिन बाद नये संक्रमितों का आंकड़ा 200 पार कर गया है। प्रदेश में पांच मार्च को 200 कोरोना संक्रमित मिले थे। उसके बाद से संख्या घटने का सिलसिला शुरू हो गया था। बीते आठ दिनों में संक्रमितों की संख्या फिर रोज बढ़ने लगी है। इसे चौथी लहर की आशंका के रूप में देखा जा रहा है, हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि यह ज्यादा खतरनाक नहीं होगी। केसों की संख्या तो तेजी से बढ़ेगी लेकिन ज्यादा लोगों को अस्पताल जाने की या गंभीर बीमारी झेलने की स्थिति नहीं बनेगी। गुरुवार को मिले 205 नये कोरोना केसों में से 103 सिर्फ गौतमबुद्धनगर में ही मिले जबकि गाजियाबाद में 52 और लखनऊ में 16 केस मिले। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 980 हो गई है। मार्च के अंत में प्रदेश में 60 से अधिक जिलों में नये केस मिलने का सिलसिला बंद हो गया था। अब फिर से नये मामले मिलने का क्रम शुरू हो गया है। इनमें फतेहपुर, कौशांबी, बलरामपुर, बुलंदशहर जैसे जिले शामिल हैं। कोरोना के मौजूदा हालात की उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा की। निर्देश दिए कि एनसीआर के जिलों (गौतमबुद्ध नगर एवं गाजियाबाद) में कोरोना मामलों में वृद्धि के चलते इन जिलों एवं इनके सीमावर्ती जनपदों में विशेष सतर्कता बरती जाए। कोरोना के मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने पर नजर रखी जाए। रोग की गंभीरता के अनुरूप इलाज की व्यवस्थाएं बनायी जाएं। कोरोना वैक्सीनेशन के अंतर्गत 12-14 वर्ष के बच्चों एवं प्रिकॉशन डोज पर प्राथमिकता से काम करने की जरूरत है। विशेष रूप से नये प्रकरणों में बच्चों पर अधिक प्रभाव के दृष्टिगत बच्चों के टीकाकरण को अभियान के रूप में पूर्ण कराया जाए।