ग़ाज़ीपुर- विधायक ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण विधायक अंकित भारती ने अपने प्रतिनिधि ओ.पी. भारती के साथ आज दिन शनिवार को किया। उन्होंने पर्ची रजिस्टर, मरीज भर्ती रजिस्टर, डॉक्टर उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। डॉ. दीपक पांडेय ने स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि जर्जर आवास होने के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है व पानी की समस्या को लेकर उन्होंने बताया कि 2018 में नई बोरिंग की गई थी, किंतु पानी की टंकी ना होने से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। उन्होंने पानी को लेकर होने वाली परेशानी से अवगत कराया व जल्द से जल्द आवास मरम्मत की मांग भी किया। उन्होंने बताया कि करीब पाँच सालो से मरम्मत की मांग की जा रही है, ताकि छतिग्रस्त छत की मरम्मत की जा सके। वही चिकित्सा अधीक्षक एस.के. सिंह ने फार्मासिस्ट कुलदीप पर कार्रवाई करते हुए 15 दिन का वेतन काटा व स्पष्टीकरण मांगा। सैदपुर विधायक अंकित भारती के निरीक्षण के दौरान अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला।