ग़ाज़ीपुर- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल चलो अभियान का किया शुभारंभ

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। सैदपुर क्षेत्र के मखदुमपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय मे आज दिन शनिवार को स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली में बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी सादात सुरेन्द्र नाथ प्रजापति, खण्ड शिक्षा अधिकारी सैदपुर राजेश सिंह, यूटा जिलाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह एवं सैकड़ों बच्चे तथा अध्यापक सम्मिलित रहे। रैली ने मखदुमपुर बाजार में नारों के साथ भ्रमण किया। छात्रों द्वारा नामांकन को प्रेरित करने वाले नारों से लोग आकर्षित हो रहे थे। इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव ने कहा की बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित हो इसके लिए अध्यापक अभिभावकों से सम्पर्क स्थापित करें। वहीं अभिभावकों को चौपाल लगाकर नामांकन के लिए प्रेरित किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को नामांकन बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ अभिभावकों से संपर्क बनाए रखने के दिशा-निर्देश दिए। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं प्रेरणागीत गाकर सभी का मन मोह लिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय परिवार एवं अध्यापक सूर्य प्रताप सिंह की प्रशंसा भी की। सभी अथितियों को सूर्य प्रताप सिंह एवं अध्यापकों ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
आज के इस कार्यक्रम में रामशंकर सिंह, संकुल शिक्षक संतोष सिंह, रामउग्रह यादव, पीयूष, राहुल, अरुण पांडेय, कुद्दुश अहमद, अफसाना, शैलजा, प्रीति, प्रतिभा, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।