ग़ाज़ीपुर- पंचायत राज कार्यक्रम का किया गया आयोजन

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। पंचायती राज दिवस के अवसर पर आज दिन सोमवार को छावनी लाईन स्थित ग्राम सचिवालय सभागार में पंचायत राज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कर्यक्रम को संबोधित करते हुए ए.डी.ओ. पंचायत पवन कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना था कि हर गांव का अपना अधिकार हो गांव के लोग ही विकास कार्यों का निर्माण ले और यह सपना प्रधानमंत्री द्वारा साकार किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष मिलकर त्रिस्तरीय पंचायतों का गठन करते हुए अपनी सरकार चला रहे हैं। इस दौरान डी.पी.आर.ओ अमरेन्द्र कुमार ने नौ थीमो के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि गरीबी मुक्त ग्राम स्वछ ग्राम महिला मैत्री के तहत ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम बनाया जाए। उन्होंने किसानों को प्रेरित करते हुए कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये कईं सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। सरकार द्वारा कईं लाभकारी योजनाएँ चलाईं जा रहीं हैं जैसे अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जैसी तमाम योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में एल.डी.एम संतोष आर्यन सिंह, आरती गुप्ता सहित आशा बहु, एनम आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहे।