ग़ाज़ीपुर- 2025 तक टीबी के खात्मे के लिए मरीजो में निशुल्क वितरित की जाएगी दवा

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। भारत सरकार 2025 तक देश को टीबी मुक्त भारत बनाने पर काम कर रही है। जिसके तहत टीबी रोगियों को खोजे जाने से लेकर उनके इलाज और गोद लिए जाने तक का कार्यक्रम किया जा रहा है, ताकि इसे जल्द से जल्द खत्म किया जा सके। वही अब सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए टीबी के एमडीआर मरीजों के लिए ₹940000 की प्रति मरीज की दवा निशुल्क देने के लिए लांच किया है। जिसको लेकर सोमवार को जिला अस्पताल स्थित टीबी सेंटर में एडीएमो डॉ. के.के. वर्मा ने बेड़ाक्वीलीन टेबलेट एमडीआर मरीज कमला यादव पुत्र स्वर्गीय रघुनंदन यादव को देकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. वर्मा ने बताया कि पहले एमडीआर मरीजों को कैनामाइसीन इंजेक्शन लगाया जाता था। लेकिन अब उसकी जगह पर इस टैबलेट को मरीजों को सोमवार से दिए जाने का कार्यक्रम शुरू किया गया है। यह दवा प्रति टेबलेट ₹5000 की आती है और एक मरीज के लिए 188 टेबलेट दिया जाता है। इस तरह एक मरीज को ₹940000 का दवा निशुल्क रूप से दिया जा रहा है, जिससे कि वह जल्द से जल्द ठीक हो और भारत सरकार के 2025 तक टीबी मुक्त भारत का सपना पूरा हो। डॉ. वर्मा ने बताया कि टीबी रोग के खात्मे के लिए सरकार की यह एक अच्छी पहल है। मौजूदा समय में शासन के तरफ से कुल 6 पैकेट टेबलेट विभाग को मिले हैं।
इस उद्घाटन कार्यक्रम में अनुराग पांडे, सुनील वर्मा, नरेंद्र राय, राधेश्याम यादव व महेश कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।