ग़ाज़ीपुर- दो पक्षो के बीच हुए मारपीट में घायल वृद्ध की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। सैदपुर थाना क्षेत्र के मुड़ियार गांव में रविवार की शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें में एक वृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल वृद्ध का बीएचयू में इलाज के दौरान सोमवार की सुबह मौत हो गई। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वही मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम मुड़ियार गांव निवासी विशाल सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह व विजय सिंह उर्फ मंटू पुत्र स्वर्गीय अंगद सिंह गांव स्थित बाबा कीनाराम अघोर पीठ पहुंचे। जहां किसी बात को लेकर उनके और मठ के मठाधीश धर्म रक्षित राम के बीच मारपीट होने लगी। इस दौरान मठ के लोगों ने विशाल सिंह को मौके पर पकड़ लिया, जबकि विजय सिंह उर्फ मंटू भाग निकला। बीच बचाव के दौरान मठ पर मौजूद मुड़ियार गांव निवासी उपेंद्र सिंह को भी चोट लगी। हालांकि उस समय गांव के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया। लेकिन उपेंद्र सिंह के घायल होने की सूचना जैसे ही उनके परिजनों को लगी, आक्रोशित होकर उपेंद्र का पुत्र नीरज सिंह और पड़ोसी रवि सिंह पुत्र पुष्कल सिंह, उपेंद्र सिंह से मठ में झगड़ा करने वाले सुरेंद्र सिंह के घर पहुंच गए। यहां पूछ ताछ के दौरान मामला बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। इस मारपीट में सुरेंद्र सिंह के सर पर गंभीर चोट लगी, साथ ही उनका पुत्र अनुज भी घायल हो गया। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार कर दोनों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि होलिका को लेकर विवाद हुआ था और यह बढ़ता ही गया। मठ की बाउंड्री के बाहर पश्चिमी छोर पर बीते दिनों होलिका जलाई जाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद से ही दोनों पक्षों के बीच आग सुलग रही थी। शाम को करीब 6:00 बजे डेड बॉडी मुड़ीयार ग्राम में परिजनों को सौंप दी गई।