अनुदेशको का ₹2 हजार व रसोइयों का ₹500 बढ़ा मानदेय, साथ ही साड़ी व पैंट- सर्ट के लिए ₹500 अतिरिक्त

प्रखर लखनऊ। दोबारा सत्ता में आई योगी सरकार ने ताबड़तोड़ फैसले करते हुए, अनुदेशकों व रसोइयों का मानदेय बढ़ा दिया है। बता दें कि योगी कैबिनेट ने बेसिक शिक्षा परिषद में उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशक तथा मिड डे मील के तहत काम करने वाले रसोइयों का मानदेय बढ़ा दिया है। अंशकालिक अनुदेशकों का मानदेय ₹2000 तो मिड डे मील रसोइयों का मानदेय ₹500 बढ़ाया गया है। अब अनुदेशक ₹9000 महीने और रसोइए ₹2000 महीने मानदेय पाएंगे। मंगलवार को आयोजित कैबिनेट बैठक में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मंत्रिपरिषद ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संविदा के आधार पर नियुक्त अंशकालिक अनुदेशकों का मानदेय ₹7000 से बढ़ाकर कर 9000 कर दिया है वहीं मध्यान भोजन के तहत विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों का मानदेय 1500 से बढ़ाकर ₹2000 कर दिया गया है। साथ ही महिला रसोइयों को साड़ी और पुरुषों को पेंट शर्ट के लिए ₹500 एक बार देने का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया है।