गाजीपुर- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन


प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। भारत की कम्युनिष्ट पार्टी(मार्क्सवादी) की केरल के कुन्नूर में 6 अप्रैल से 10 अप्रैल 2022 तक 23वें अधिवेशन में महंगाई के खिलाफ में देशव्यापी विरोध करने का आह्वाहन किया गया है। इसी सम्बन्ध में प्रदेश में तीनों क्षेत्रीय कमेटियों के अंतर्गत आने वाले जिलों को अलग-अलग दिनों में विरोध करने का आह्वाहन किया गया है। इसी क्रम में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कचहरी स्थित सरजू पांडे पार्क में सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए पार्टी के नेता विजय बहादुर सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार तानाशाही रवैया अपना कर सच्चाई का गला घोटने का कार्य कर रहीं हैं। महगाई दिन-ब-दिन बढ़ने से जहाँ लोग परेशान है वही कलम के सिपाहियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। दिन प्रति दिन महिलाओं पर अत्याचार पढता जा रहा है। बढती महगाई के कारण आम नागरिक बेहाल है। इस सरकार में अतिपिछड़ों व अल्पसंख्यकों पर लगातार हमलें हो रहें हैं आदि मागों को लेकर धरना दिया गया।
आज के इस धरने में राम अवध, रणजीत, रामू, विरेंद्र, जीवधम, रानी, रविन्दर, जोगेंद्र राम, दरश जाफर, अच्छे, अफज़ल, एस.के. राय, नन्हकू, मुन्ना, मुलिया, राजू, इन्द्र बहादुर व गुडडू आदि मौजूद रहे।