गाजीपुर- थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। भांवरकोल स्थानीय थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आज दिन बुधवार को आयोजित की गई । वर्ततान में पवित्र रमजान, ईद एवं अक्षय तृतीया के त्यौहार एक साथ 3 मई को पड़ रहा है। इनको सकुशल एंव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने तथा आगामी त्योहारों के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर आज दिन बुधवार को एसडीएम मुहम्मदाबाद आशुतोष कुमार की अध्यक्षता एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी रवीन्द्र कुमार वर्मा की उपस्थित में क्षेत्रो से आये विभिन्न धर्मो के धर्म गुरूओ एवं पीस कमेटी के साथ सम्पन्न हुआ। बैठक में एसडीएम ने शांति एवं अमन चैन गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए त्यौहारों को मनाये जाने की अपील की। उन्होने कहा कि कोई भी त्यौहार शान्तिपूर्ण एंव सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाता है तो उसका आनन्द समाज के सभी लोगो को प्राप्त होता है। उन्होने वँहा उपस्थित लोगो से अपील किया कि चाहे वे कोई भी धर्मावलंबी हो, किसी भी धर्म को मानने वाला हो, उसे पूरी स्वतंत्रा है कि वे अपने-अपने मान्यताओ के अनुसार त्यौहार को मनाये, किन्तु ऐसा कोई भी काम न करे जिसकी वजह से किसी अन्य धर्मावलंबी को परेशानी हो। उन्होने अपील किया कि रमजान एंव ईद पर नमाज अदा करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये। उच्चतम न्यायालय के जो निर्देश लाउडस्पीकर के संबंध में दिए गए हैं उनका पालन किया जाये। उन्होने कहा कि लाउडस्पीकर की आवाज धार्मिक स्थल परिसर से बाहर न जाये तथा बिना अनुमति के कोई भी जुलूस या शोभा यात्रा नही निकाले जाएंगे। बिना अनुमति के कोई भी शोभायात्रा, धार्मिक जुलूस निकालने पर पाबंदी रहेगी, साथ ही नियमों का उल्लंघन किए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
आज की इस बैठक में थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह, एस.आई. ओंमकार तिवारी, प्रमोद गुप्ता, बृजेश मिश्रा, विकास सिंह, फैसल अंसारी, जुबेर अहमद, अबरार अहमद, मोहम्मद शमशुल हक, फखरे आलम, अब्दुल सुभान जाफर, रामदुलार यादव, राजेन्द्र कुमार आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।