शादी की वजह से पढ़ नहीं पाई, सर मुझे पास कर दीजिए!

सर मुझे पास कर दीजिए मेरी शादी हो गई है अगर मैं फेल हो गई तो ससुराल में मेरी इज्जत चली जाएगी

प्रखर डेस्क। यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन का कार्य शुरू हो चुका है, जल्द ही रिजल्ट भी घोषित होगा। मूल्यांकन कर रहे परीक्षकों को कई भावुक अपील देखने को मिल रही है। बतादे कि एक अजीब वाकया आगरा में पांच मूल्यांकन केंद्रों पर देखने को मिला है। जहां पर परीक्षकों के द्वारा उत्तर कॉपियां चेक की जा रही हैं। यहां कुछ उत्तर पुस्तिकाओं में परीक्षार्थियों ने भावुक अपील लिख दी है तो किसी के 500 से लेकर 10 रुपये तक के नोट लगा दिए हैं। शिक्षकों को परीक्षार्थियों के द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं में अलग-अलग तरह की अपील लिखी हुई मिल रही है। इंटर गृह विज्ञान की एक छात्रा ने अपनी उत्तर पुस्तिका में भावुक अपील करते हुए लिखा है, ‘सर मेरी शादी दो महीने पहले ही हुई है। ससुराल जाने के बाद पढ़ाई नहीं हो पाई है, वहां काफी काम करना पड़ रहा है। आपसे आग्रह है कि अच्छे नंबर भले न दें पर फेल न करें। फेल हो गई तो ससुराल में इज्जत चली जाएगी। वहीं एक अन्य छात्रा ने अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखा है कि ‘मैं गरीब हूं। घर का खर्च चलाने के लिए घर-घर जाकर काम करती हूं। पढ़ने का समय नहीं मिल पाया। आप पास कर देंगे तो कृपा होगी। अपील के साथ मिल रहे नोट
शिक्षक जब यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाएं चेक कर रहे हैं तो उन्हें अपील के साथ ही करेंसी नोट भी सलंग्न करे हुए मिल रहे हैं। उत्तर पुस्तिकाओं में शिक्षकों को 500 से लेकर 10 रुपये तक के नोट मिले हैं, जिसके साथ में लिखा गया है कि ज्यादा नंबर न दे लेकिन बस पास कर दें। शिक्षकों को उत्तर पुस्तिकाओं में अलग-अलग तरह के भावुक संदेश पढ़ने को मिल रहे हैं, लेकिन परीक्षक का कहना है कि वे इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जितने सवालों का जवाब विद्यार्थियों ने सही दिया गया है, उतने ही अंक परीक्षक दे रहे हैं।