ग़ाज़ीपुर- आज अदा की जाएगी अलविदा की नमाज़

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। पवित्र माह रमजान अब समापन की ओर है। ऐसे में अलविदा ए माहे रमज़ान की नमाज़ शुक्रवार को नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अदा होगी। मस्जिदों की तैयारियां पूरी हो गई है। अलविदा की नमाज़ को लेकर जहाँ लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं वहीं अलविदा की नमाज़ को लेकर पुलिस प्रशासन भी एलर्ट मोड पर रहेगा। विशेश्वरगंज ईदगाह के इमाम इसरार अहमद कादरी ने फरमाया की अलविदा की नमाज़ जुम्मे की नमाज़ की तरह ही अदा की जाती है। रमज़ान माह के आखिर में पड़ने वाले जुम्मे को अलविदा कहाँ जाता है। रमज़ान का महीना खैरो बरकत का महीना होता है, अल्लाहताला इस महीने में जहाँ शैतानों की बंदिशे कर देता है वही अपने बंदों के लिए रहमतों के दरवाजे खोल देता है। कहा जाता है कि इस महीने में मांगी गई दुआ ज्यादातर पुरी होती है। अल्लाह अपने किसी भी बंदे को मायूस नहीं करता। इस महीने में रहमतों की इतनी बारिश होती है कि अल्लाह का कोई भी बदा इस बारिश से मायूस नहीं होता है। माहे रमज़ान को अल्लाहताला ने मेहमान की तरह हमें अता की है, जैसे कोई मेहमान हमारे घर आता है और चला जाता है, उसी तरह रमज़ान का महीना भी साल में एक बार आता है। इस महीने के आखिर जुम्मा को मोमिन बहुत ही मायूसी से विदा करता है। जुम्मे के दिन नमाज़ अदा करने के बाद लोग अपने खुदा से अपने गुनाहों के लिए तौबा करता है।
पवित्र माह रमजान को लेकर पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया की कोई भी पर्व शांति व आपसी सौहार्द का प्रेम देता है। उन्होंने सभी को इसे शांति पूर्वक मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अराजकता पैदा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अलविदा की नमाज़ को लेकर जहाँ सभी क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र में भ्रमण करते रहेंगे, वही मस्जिदों के पास जवानों की तैनाती रहेगी।