ग़ाज़ीपुर- विद्युत आपूर्ति के बार-बार ठप होने से कठिनाइयों का दंश झेल रहे नागरिक

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। तापमान में हो रही लगातार बढोत्तरी और बिजली की लगातार हो रही कटौती से आम नागरिकों को बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चले कि मुहम्मदाबाद यूसुफपुर स्थानीय नगरपालिका अंतर्गत विद्युत विभाग द्वारा दिन भर में कई बार की जा रही विद्युत कटौती से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को कठिनाइयों का दंश झेलना पड़ रहा है। इस उमस भरी गर्मी और लू के थपेड़ों के कारण रोजेदार भी बुरी तरह परेशान है।
बताया जाता है कि विगत 1 सप्ताह से ऊपर का समय बीत चुका है। जबकि प्रतिदिन कभी सुबह 3 बजे से तो कभी सुबह 6 बजे से और रात्रि में शाम 6 बजे से लेकर रात्रि 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बुरी तरह ठप हो जा रही है। एक तरफ मच्छरों से नागरिक जहां परेशान है वहीं दूसरी ओर उमस भरी गर्मी ने नागरिकों को परेशान कर रखा है। रोजेदार भी बुरी तरह परेशान है तथा उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि सुबह के समय रोजेदार अपना दैनिक कार्य कर अपने कार्य से जुड़ते हैं। लेकिन विद्युत आपूर्ति बंद होने के कारण रोजेदार अपना कार्य सही ढंग से नहीं कर पा रहे हैं। आम नागरिक भी इससे परेशान हैं। इस संदर्भ में जब एस.डी.ओ सत्यम त्रिपाठी से पत्र प्रतिनिधि ने बात किया तो उन्होंने बताया कि रोस्टिंग होने के कारण विद्युत आपूर्ति बंद हो जा रही है। क्योंकि इतना अधिक लोड बढ़ रहा है कि मशीन को बंद करना पड़ रहा है। दूसरी ओर जब नगर पालिका अध्यक्ष शमीम से इस संदर्भ में बात की गई तो उन्होंने बताया कि सारी व्यवस्थाओं के अंतर्गत मैंने अपनी पूरी कोशिश की है, ताकि ईद का त्यौहार मनाया जा सके। लेकिन विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण सारा काम रुक जा रहा है। नागरिक बुरी तरह परेशान है तथा विद्युत आपूर्ति ठप होने के कोई भी उपाय स्पष्ट रूप से नहीं दिखते। कुल मिलाकर नागरिकों की स्थिति पूरी तरह दयनीय हो गई है। क्योंकि गर्मी के कारण वह बाहर निकल नहीं सकते और भीतर उमस के कारण वे घर में नहीं रह सकते। इस तरह यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक किन कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। इस संदर्भ में नागरिकों ने प्रशासन से अपील की है कि इस ओर ध्यान देकर उचित कार्रवाई करें। दूसरी परेशानी यह है कि विद्युत लोहे के पोल नीचे से जर्जर हो चुके हैं, जो काफी पुराने हैं। अर्थात वह किसी भी दिन टूट कर गिर सकते हैं, जो बहुत बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। इस ओर भी विद्युत विभाग का ध्यान नहीं जा रहा है। कुल मिलाकर क्षेत्रीय नागरिक इस विद्युत आपूर्ति के बार-बार ठप होने से प्रतिदिन कठिनाइयों का दंश झेल रहे हैं। स्थानीय निवासीयो से बात करने पर स्थानीय निवासी शैलेंद्र पांडे ने भी विद्युत आपूर्ति कि लुकाछिपी पर कहा कि विगत कई दिनों से विद्युत आपूर्ति न होने के कारण हम लोग परेशान हैं। वही लाला पांडे ने बताया कि विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।