देश का सबसे गर्म जिला रहा प्रयागराज टॉप- 10 में वाराणसी भी!

प्रयागराज में दिन का तापमान 45.9 डिग्री तक पहुंच गया तो वही वाराणसी 44 डिग्री पर रहा

प्रखर डेस्क। इस वक्त भीषण गर्मी और तपिश का दौर जारी है। और तापमान प्रति दिन नए रिकॉर्ड बनाता हुआ दिख रहा है। देश के सबसे गर्म जिलों में पूर्वांचल का प्रयागराज रहा। बता दें कि गुरुवार को सबसे गर्म स्थानों में संगम नगरी प्रयागराज रही, जिसका तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे अधिकतम तापमान पूरे देश में कहीं नहीं दर्ज किया गया। अगर दूसरे नंबर की बात करें तो 45.8 डिग्री के साथ कानपुर देश का सबसे दूसरा गर्म जिला रहा। वही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अब बात पूर्वांचल के वाराणसी की करें तो वाराणसी भी तापमान वृद्धि में पीछे नहीं रहा। टॉप टेन में जगह बनाते हुए चौथे नंबर पर 44 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग का कहना है कि 30 अप्रैल से पहले प्रदेश में कुछ हिस्सों में मौसम में बदलाव देखा जा सकता है।