ग़ाज़ीपुर- चोरी की गाड़ी के साथ 4 को किया गिरफ्तार

प्रखर ब्यूरो मुहम्मदाबाद/गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित एवं अपराधी तत्वों की गिरफ्तारी एवं संदिग्ध वाहनों की बरामदगी के अंतर्गत स्थानीय कोतवाली के उपनिरीक्षक ओम प्रकाश यादव ने चीता समेत अपने सहायक पुलिस कांस्टेबल द्वारा नवापुरा मोड़ पर वाहन की चेकिंग अभियान के अंतर्गत 26 अप्रैल को सुबह 9:45 चेकिंग कर रहे थे। उसी समय वाहन संख्या यूपी 60 AP 9760 मोटरसाइकिल को उन्होंने रुकवाया। चालक से गाड़ी के कागज मांगने पर उसके पास से गाड़ी का कोई कागजात नहीं दिखाया तथा उत्तराव निवासी कृष्णा गौड़ पुत्र राजेंद्र गौड़ थाना करीमुद्दीनपुर का रहने वाला बताया। इसके अंतर्गत चेकिंग करने वाले पुलिस बल ने गाड़ी का ऑनलाइन चालान कर दिया। गाड़ी मालिक को सूचना मिलने पर फोन से सी यू जी पर एस एच ओ मुहम्मदाबाद कोतवाली में फोन करके बताया कि मेरी गाड़ी यूपी 60 एपी
9760 चोरी हो गई है। उसने अपना परिचय सतनी निवासी भृगु नाथ आश्रम कोतवाली बलिया का बताया। उसने बताया कि मेरा नाम किशन तिवारी है और पिता दिनेश तिवारी है। साथ ही उसने बताया कि मेरी गाड़ी बक्सर से चोरी हो गई थी। मेरी गाड़ी की चोरी के बाद उसने उस गाड़ी का प्राथमिकी भी बक्सर में दर्ज कराया है। चालान के समय गाड़ी चालक कृष्ण कुमार गौड़ ने कोई गाड़ी का कागज नहीं दिखाया था। इसलिए गाड़ी को 207 / एम बी एक्ट में रपट संख्या 48 लगभग 3:20 पर दिनांक 26 अप्रैल को चालान की रिपोर्ट में सीज कर दिया। गाड़ी मालिक के वार्ता के समय से एस एच ओ ने बताया कि गाड़ी मालिक ने यह सूचना दी है कि औद्योगिक क्षेत्र बक्सर से उसकी गाड़ी गायब हुई है। जिसमें मुकदमा अपराध संख्या 84 / 22 धारा 389 भारतीय दंड विधान पंजीकृत कराया गया है। मेरे पास प्राथमिकी रिपोर्ट भी है। जिससे व्हाट्सएप द्वारा उसने कोतवाली मुहम्मदाबाद के एस एच ओ को भेज दिया। तब उपनिरीक्षक ने पुनः कृष्ण गौड़ की तलाशी ली और पूछताछ आरंभ किया। कृष्णा गौड़ ने बताया की मेरे 3 साथी और हैं। जो गाड़ी की चालान देखकर पहले ही पीछे उतर गए और मैं गाड़ी लेकर आगे बढ़ गया। इस पर एसएचओ ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि हम चारों ने मिलकर इस गाड़ी को औद्योगिक क्षेत्र बक्सर से चुराया था। डर के कारण यह बात हम लोग नहीं बताए चालान के समय भी नहीं बताएं। हमारे 3 साथी गाड़ी के चालान को देखकर पहले ही उतर गए। कृष्णा गौड़ की निशानदेही पर फरार अभियुक्तों को जो उत्तराव निवासी थाना करीमुद्दीनपुर श्रवन पासवान पुत्र राम केवल पासवान उम्र लगभग 14 वर्ष, विपुल कुमार पुत्र संतोष कुमार उम्र लगभग 15 वर्ष, इजहार पुत्र मुस्तफा उम्र लगभग 15 वर्ष को पुलिस ने पकड़ लिया। इसके पश्चात उसकी निशानदेही पर ही घर वालों को भी उनके अपराध का बोध करा दिया गया तथा पुलिस ने 41/ 411 /4 14 आईपीसी का दंडनीय चोरी माल मोटरसाइकिल नंबर 60 यूपी 9760 सुपर स्प्लेंडर के साथ कल शाम 5 बजे अभियुक्तों को पकड़ा। इसके बाद गाड़ी मालिक को फोन करके बुलाया गया। गाड़ी मालिक ने गाड़ी को पहचाना। उसने अभियुक्तों की पहचान की। इनकी गिरफ्तारी 28 अप्रैल को शाम 5 बजे की गई। नवापुरा मोड़ से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उचित धाराओं में इन्हें चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाले दल में उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव के अलावा कांस्टेबल सुनील कुमार और कन्हैया यादव थे।