ग़ाज़ीपुर- ग्यारहवीं के छात्रों ने बारहवीं के छात्रों को रंगारंग कार्यक्रमों के बीच दी विदाई

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। शहर के बंधवा पीरनगर स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों के द्वारा कक्षा बारहवीं के छात्रों को रंगारंग कार्यक्रमों के बीच विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ माउंट लिट्रा जी स्कूल के निदेशक मोहित श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं की मनोहारी प्रस्तुति ने ऐसा समां बांधा जैसे की समय भी कुछ पल के लिए ठहर सा गया हो। छात्रों द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति से समूचा वातावरण करतल ध्वनि की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो गया। कक्षा बारहवीं के छात्रों द्वारा विद्यालय में शिक्षण के दौरान संयोजे गए अपने अमूल्य एवं सुखद अनुभवों को साझा किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के निदेशक मोहित श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य डा. राजेश कारकून ने अपने वक्तव्य से बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए स्नेहाशीष दिया। प्रधानाचार्य डा. राजेश कारकून ने बच्चों को आदर्श, अनुशासन और सतत परिश्रम का मूल मंत्र देते हुए परीक्षा संबंधी कई महत्वपूर्ण बिंदुओं से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञानार्जन का माध्यम ही नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण व राष्ट्र सेवा भी सिखाता है। बिना उचित शिक्षा के व्यक्ति अपने जीवन के सभी शैक्षिक लाभों से वंचित रह जाता है। विद्यालय के कोर्डिनेटर बद्रीश वास्तव ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा निजी और पेशेवर जीवन में सफलता की इकलौती कुंजी है। इसलिए सफलता पाने के लिए पहला कदम आपको ही बढ़ाना होगा। उसके बाद रास्ते अपने आप ही बनते चले जाएंगे। इस कार्यक्रम के दौरान मिस फेयरवेल का ताज नेत्रा कुमारी के सिर बंधा, जबकि मिस्टर फेयरवेल का खिताब सौरभ गुप्ता को मिला। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ कुछ संख्या में अभिभावकगण भी उपस्थित रहे। संचालन ग्यारहवीं की छात्रा प्रियम सिंह व छात्र आयुष कुमार ने किया।