ग़ाज़ीपुर- समाज सेवी ने वट वृक्ष लगाकर लोगों को किया जागरूक

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। करंडा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरौली पंचायत भवन में वट वृक्ष लगाकर समाजसेवी अनीश यादव व आयुष यादव ने समाज को एक नया दिशा दिखाने का काम किया। इस दौरान वँहा मौजूद आयुष यादव ने बताया कि अर्थ डे यानी पृथ्वी दिवस हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है, ताकि पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके और वैश्विक जलवायु संकट को स्वीकार कर सकें। हर गुज़रते साल के साथ जल वायु खराब होती जा रही है और यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी प्रकृति को बचाने और संरक्षित करने में मदद करें। आयुष यादव ने वट वृक्ष लगाते समय अपने साथियों और अपने क्षेत्र के लोगों के साथ शपत ली और बोले कि आओ हम सब मिलकर वृक्ष लगाएं और वातावरण को शुद्ध बनाएं। इस संकल्प के साथ उन्होंने कहा कि मैं देशवासियों से अपील करता हूं की आप लोग वातावरण को शुद्ध और जल को शुद्ध रखने के लिए हर घर से हर एक व्यक्ति एक एक पौधा लगाएं जिससे वातावरण शुद्ध हो जाए और हमारा देश महामारी जैसे तमाम रोगो से बच जाए। इस दौरान उनके साथ आयुष, जय, सुमेश कोटेदार, अशोक एव युवा समाज सेवी अनीश यादव तथा ग्रामवासि उपस्थित रहे।