ग़ाज़ीपुर- आर.पी.एफ. व जी.आर.पी. के जवानों की संयुक्त टीम ने प्लेटफार्म पर किया मार्क डील का अभ्यास

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। सिटी रेलवे स्टेशन पर आज दिन रविवार को राजकीय रेलवे पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने मार्क डिल के बारे में अभ्यास करते हुए लोगों को जागरूक किया। साथ ही आर.पी.एफ. व जी.आर.पी. के जवानों की संयुक्त टीम ने प्लेटफार्म नंबर एक पर अभ्यास किया। इस दौरान जी.आर.पी प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि आर.पी.एफ व जी.आर.पी के जवानों को मार्क डील के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म नंबर पर एक बैग में बम होने की जानकारी पर बम निरोधक यंत्र की जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों के साथ खुद को बचाने के साथ ही बम को डिफयूज कैसे किया जाता है। रेलवे स्टेशन पर बम होने की जानकारी सबसे पहले बम डिफयूज विभाग को देते हुए, उस एरिया को रिबन से पहले ब्लॉक कर दिया जाए, जिससे कोई भी व्यक्ति उस एरिया में न जाने पाए साथ ही उस जगह की कड़ी निगरानी होनी चाहिए। संयुक्त टीम की यह कार्यवाही लगभग दस मिनट तक चली इस दौरान किसी अनहोनी को लेकर सभी यात्री सहमें रहे। टीम की सभी कार्यवाही पुरी होने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली।
आज के इस मॉक ड्रील में आर.पी.एफ प्रभारी कमलेश सिंह, जी.आर.पी प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा, विजय पांडेय, जय शंकर, ईश्वर सिंह, हरेन्द्र, सर्वजीत, प्रदीप, नवीन, नरेंद्र, जयराम, रणजीत, कृष्णकांत, हरिवंश, विजय बहादुर सहित अन्य जवान शामिल रहे।