गाजीपुर- व्यवसायी को गोली मारकर हुई लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। थाना भांवरकोल क्षेत्रांर्न्तरगत विगत 25 अप्रैल 2022 को गोली मारकर हुयी लुट कि घटना का थाना भांवरकोल पुलिस द्वारा सफल अनावरण करते हुये एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के कब्जे से 4200 रूपये व 1 तमंचा .315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा घटना में प्रयुक्त 1 बुलेट मोटर साइकिल बरामद किया गया है।
बताते चले कि आज दिन सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पत्रकार वार्ता कर पुलिस कप्तान ने विगत 25 अप्रैल को भांवरकोल थाना अंतर्गत व्यवसायी को गोली मारकर लगभग ढाई लाख रुपये की हुई लूट की घटना खुलासा किया। उन्होंने बताया कि चार अभियुक्तों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था। इनमें से एक को आज पकड़ने में कामयाबी मिली है और इसके बाकी तीन साथियों की गिरफ्तारी भी जल्दी ही कर ली जाएगी। आगे उन्होंने बताया कि 2 मई को थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह मय हमराहीयान, तलाश वाँछित में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अण्डर पास सोनाडी मोड़ पर मौजूद थे, कि तभी जरिये मुखबिर की सूचना पर पंजीकृत मु.अ.सं. 66/2022 धारा 394 भादवि से सम्बन्धित संदेही शुभम राय पुत्र प्रभुनारायण राय ग्राम लौवाडीह थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर अपने बुलेट मोटर साइकिल नं0 JH 24 B 7075 रंग सफेद से ग्राम पखनपुरा हैदरिया से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के नीचे बने लिंक मार्ग से होकर अपने गाँव लौवाडीह जाने वाला है यदि जल्दी किया जाये तो उसे पकड़ा जा सकता है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थानाध्यक्ष द्वारा हमराह पुलिस बल को सूचना से अवगत कराते हुए ब्रीफ कर मौके पर उपरोक्त संदेही अभियुक्त के आने का इन्तजार किया जाने लगा। कुछ समय बाद ग्राम पखनपुरा हैदरिया की तरफ से आ रही एक बुलेट मोटर साइकिल की आवाज सुनाई दी। मोटर साइकिल जब पुलिस वालो के करीब आयी तो उसे टार्च की रोशनी देकर रुकने का इशारा किया गया, तो मोटर साइकिल सवार अचानक पुलिस बल को देखकर अपनी मोटर साइकिल मोड कर भागने का प्रयास किया। लेकिन मुडते समय अचानक रोड पर मोटर साइकिल लेकर गिर पड़ा, जिससे पुलिस टीम द्वारा घेर कर समय 00.45 बजे उसे पकड लिया गया। जिनके कब्जे से मु0अ0सं0 66/2022 धारा 394 भादवि थाना भांवरकोल से सम्बन्धित लूटी गयी सम्पत्ति में से 4200 रूपये व एक तमंचा .315 बोर व दो जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद सफेद रंग की बुलेट मोटर साइकिल बरामद हुई। कब्जे से प्राप्त अवैध असलहे के सम्बन्ध में थाना भांवरकोल में मु0अ0सं0 71/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में वागीश विक्रम सिंह थानाध्यक्ष थाना भांवरकोल, उ.नि. ओमकार तिवारी, का. राजेश कुमार भारतीया, का. अम्बुज मिश्र, का. नितेश कुमार, का. आकाश सिंह, म.का. एकता देवी, म.का. ज्योति सरोज प्रथम शामिल रहे।