ग़ाज़ीपुर- शिक्षा विभाग की उपलब्धि, नवीन नामांकन के मामले में प्रदेश में छठवाँ स्थान प्राप्त किया

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। शैक्षिक सत्र 2022-23 का आरम्भ 1 अप्रैल 2022 से होने के साथ ही ‘‘स्कूल चलो अभियान’’ का शुभारम्भ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 4 अप्रैल 2022 को जनपद-श्रावस्ती से किया गया। विभागीय निर्देषानुसार दिनांक 04 अपै्रल, 2022 को कम्पोजिट विद्यालय सिकंदरपुर, षिक्षा क्षेत्र-करण्डा, जनपद-गाजीपुर के प्रांगण में जिलाधिकारी महोदय द्वारा दीप प्रज्जवलित कर एवं 11 बच्चों का नामांकन विद्यालय में करते हुए कार्यक्रम का शुुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम के शुुभारम्भ के साथ ही जनपद के समस्त विकासखण्डों के ब्लाक संसाधन केन्द्रों व समस्त परिशदीय विद्यालयों में ‘‘स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम’’ का भव्य शुुभारम्भ किया गया। दिनांक 5 अप्रैल 2022 से दिनांक 30 अप्रैल 2022 तक समस्त जनपद में स्कूल चलो अभियान रैली, जन चौपाल, डोर-टू-डोर हाउस होल्ड सर्वे का कार्य समस्त शिक्षकों, समस्त ए.आर.पी., समस्त एस.आर.जी., शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों के साथ-साथ सभी विकासखण्डों के खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गाजीपुर द्वारा जनपद को प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष समस्त विकासखण्डों व विद्यालयों को लक्ष्य का वितरण किया गया। जनपद को प्राप्त लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त विकासखण्ड हेतु एक विशेष अभियान दिवस निर्धारित किया गया तथा उक्त दिवस को जिला समन्वयक, सामुदायिक सहभागिता के साथ स्वयं उक्त विशेष अभियान में पहुँचकर शिक्षकों, अभिभावकों, विद्यालय प्रबन्ध समिति सदस्यों तथा जनप्रतिनिधिगण से संवाद स्थापित कर अधिक से अधिक नामांकन कराने हेतु अपील की गयी। रैली के माध्यम से 6 से 14 आयु वर्ग के समस्त बच्चों का परिषदीय विद्यालयों में नामांकन हेतु जनसामान्य को जागरूक किया गया। जनचौपाल के माध्यम से अभिभावकों से संवाद स्थापित कर अपने बच्चों का परिषदीय विद्यालयों में नामांकित कराने हेतु प्रेरित किया गया तथा उनके मन में उत्पन्न प्रश्नों का समाधान किया गया। लक्ष्य प्राप्ति हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक के साथ ही गूगल मीट के माध्यम से प्रतिदिन के नवीन नामांकन की समीक्षा की गयी। गूगल मीट के माध्यम से जनपद के समस्त ए.आर.पी. की बैठक कर उन्हें लक्ष्य प्राप्ति में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया तथा विकासखण्डवार समस्त प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं ए.आर.पी. की बैठक गूगल मीट के माध्यम से करते हुए डोर-टू-डोर हाउस होल्ड सर्वे, ईंट-भट्ठों, मलिन बस्तियों में पहुँचकर बच्चों का चिन्हांकन विद्यालय में नामांकन कराने हेतु निर्देशित एवं प्रेरित किया गया। अभियान के अन्तिम दिवस 30 अप्रैल 2022 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रातः काल गूगलमीट के माध्यम से समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों, ए.आर.पी. की बैठक कर विशेष अभियान के रूप में संचालित करने का निर्देश प्रदान किया गया, जिसके क्रम में जनपद के समस्त विकासखण्डों में विशेष अभियान चलाकर एक दिवस में 11000 से अधिक छात्र/छात्राओं का नामांकन कराया गया। इस प्रकार दिनांक 4 अप्रैल 2022 से दिनांक 30 अप्रैल 2022 तक जनपद में नवीन नामांकन लक्ष्य 62389 के सापेक्ष 62671 नवीन नामांकन किया गया, जो लक्ष्य के 100.45 प्रतिशत है। इस अभूतपूर्व लक्ष्य को प्राप्त करते हुए जनपद नवीन नामांकन के मामले में प्रदेश में छठवाँ स्थान प्राप्त करने में सफल रहा। अप्रैल माह की समाप्ति के साथ ही यह अभियान समाप्त नहीं हुआ है बल्कि आगे भी जारी रहेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का लक्ष्य अगले 15 दिन में समस्त विकासखण्डों में पूर्व की भांति अभियान संचालित करने तथा लक्ष्य के 125 प्रतिशत तक नामांकन कराने का है। इस सम्बन्ध में कार्ययोजना बनाकर खण्ड शिक्षा अधिकारियों को प्रेषित कर दिया गया है।