ग़ाज़ीपुर- पुलिस कप्तान ने खुशी के माहौल में व नियमो को ध्यान में रख के त्योहार मनाने पर जनपद वासियों को दी बधाई व शुभकामनाएं

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। आज पूरे देश मे ईद उल फितर, अक्षय तृतीया , परशुराम जयंती का त्योहार बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जनपद में भी त्योहारों की वजह से काफी चहल-पहल है। इस दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क दिखाई दे रही है। इसी के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने क्षेत्र का चक्रमण अपने दल-बल के साथ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विभिन्न त्योहार ईद उल फितर, अक्षय तृतीया , परशुराम जयंती के अवसर पर मेरे द्वारा नगर क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया और सुरक्षा में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसी के साथ उन्होंने बताया कि त्योहार ईद उल फितर के दौरान होने वाली नमाज को भ्रमणशील रहकर सकुशल संपन्न कराया जा रहा है। किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने सभी बधाई देते हुए कहा कि सभी ने नियमो का अच्छे से पालन किया है। आगे उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखते हुए सड़को, सार्वजनिक जगहों पर किसी भी प्रकार का कोई धर्मिक आयोजन नही किया जाना, लाउडस्पीकर या ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग न करना, धार्मिक परिसरों में ही धार्मिक आयोजनों को किया जाना पूरे जनपद का मान बढ़ाता है। इस दौरान उन्होंने जनपद वासियों को खुशी के माहौल में व नियमो को ध्यान में रख के त्योहार मनाने पर बधाई व शुभकामनाएं दी।