ग़ाज़ीपुर- अमृत सरोवर के लिए की गई पोखरे की पैमाइश

प्रखर ब्यूरो जखनिया/ग़ाज़ीपुर। स्थानीय विकास खंड के बेलहरा गांव में अमृत सरोवर के लिए पोखरे की पैमाइश की गई। ग्राम प्रधान शिव देवी सिंह ने बताया कि शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में अमृत सरोवर का निर्माण कराया जाना है। इसी के तहत लेखपाल द्वारा गांव में ग्रामीणों की उपस्थिति में पोखरी की पैमाइश की गई है। इस बारे में खंड विकास अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शासन द्वारा पूरे जिले में 75 अमृत सरोवर का निर्माण कराया जाना है। जिसके तहत सभी ब्लॉक को टारगेट दिया गया है की अमृत सरोवर का निर्माण कराएं, जिसको चारों तरफ हरे भरे पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि गांव के लोग सुबह शाम सरोवर के किनारे बैठने के साथ टहल सकेंगे। सरोवर के पास ही सामुदायिक भवन शौचालय व मोटर बोट की भी सुविधा कराई जाएगी। शासन द्वारा 32 बिस्वा क्षेत्रफल के तालाब को ही अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जाना है, जिसमें बारिश के पानी का संचयन किया जाएगा। तालाब के चारों तरफ चबूतरे के निर्माण व तालाब की खुदाई की जाएगी। सरोवर के चारों तरफ फलदार ऑक्सीजन युक्त वृक्ष लगाए जाएंगे। इस पर मनरेगा व राज्य वित्त आदि मदद से कार्य कराया जाएगा, जिसे स्वतंत्रता दिवस तक पूर्ण कराना है।