ग़ाज़ीपुर- एक बार फिर एंबुलेंस में कराया गया सुरक्षित प्रसव

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। साल 2013 में शुरू की गई एंबुलेंस सेवा आमजन में इतना लोकप्रिय होगी इसका अंदाजा किसी को नहीं था। लेकिन यह एंबुलेंस अब लोगों को जीवन देने के साथ ही साथ गर्भवतीयों के लिए भी जीवनदायिनी बनती जा रही है। ऐसा ही कुछ हुआ बीते शनिवार की रात 11 बजे 108 एंबुलेंस पर सदर ब्लाक के डीलीया गांव से काल गई। जिसके बाद पायलट दुर्गेश और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन लाल बहादुर शर्मा द्वारा बताए गए लोकेशन पर 108 एंबुलेंस लेकर पहुंचे। जहां पर सुनीता पत्नी मंगरू राम शर्मा प्रसव पीड़ा से पीड़ित थी। जिसे लेकर वह लोग स्वास्थ्य केंद्र की तरफ चलें लेकिन प्रसव पीड़ा बढ़ने के कारण रास्ते में ही एंबुलेंस में प्रसव कराना पड़ा। ईएमटी लाल बहादुर शर्मा ने बताया कि जब वह लोग बताए गए लोकेशन पर गाड़ी लेकर पहुंचे और गर्भवती को स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाने लगे तभी रास्ते में गर्भवती की पीड़ा बढ़ गई।। जिसके बाद रास्ते में ही परिजनों की मदद से प्रसव कराना पड़ा और प्रसव के पश्चात जच्चा और बच्चा को जिला महिला अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां पर दोनों को डॉक्टरों ने ट्रीटमेंट किया और दोनों को स्वस्थ बतलाया। जिसके बाद परिजनों ने काफी खुशी देखने को मिली।