ललितपुर। थाने में नाबालिक के साथ दुष्कर्म मामले में बोले अखिलेश थाने पर कब चलेगा बुलडोजर!

प्रखर डेस्क। ललितपुर में थाने के एसओ द्वारा 13 साल की किशोरी के साथ की गई दुष्कर्म की घटना के सामने आने के बाद बुधवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ललितपुर पहुंचे। पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करने के बाद सपा नेता ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए पूछा कि थाने पर बुलडोजर कब चलेगा। इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए सरकार लाउडस्पीकर उतरवा रही है। अखिलेश बुधवार की शाम अपने काफिले के साथ ललितपुर पहुंचे। यहां उन्होंने दुष्कर्म पीड़िता के परिवार के लोगों से मुलाकात की। इसके बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए सपा मुखिया ने प्रदेश सरकार को घेरा। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार में थाने अराजकता के सेंटर बन गए हैं। जातियां देखकर मनमर्जी से ट्रांसफर – पोस्टिंग की जा रहीं हैं। ऐसे में आम आदमी को न्याय कैसे मिलेगा। आरोपी एसओ की गिरफ्तार पर अखिलेश ने कहा कि पुलिस को पहले से पता था कि दरोगा कहां छुपा हुआ है। उन्होंने कहा कि सवाल ललितपुर की बेटी का ही नहीं, बल्कि चंदौली की बेटी का भी है। हम दुनिया को क्या चेहरा दिखाएंगे। डायल 100 का नाम बदल दिया गया, लेकिन गाड़ियां नहीं बढ़ाई गईं।