प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी ने दी गर्मी से बड़ी राहत

प्रखर एजेंसी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ और बुधवार को शाम होते-होते तेज हवाओं और बूंदाबांदी ने गर्मी से राहत दिलाई। इससे पहले दोपहर में कड़क धूप के बाद शाम को अंधेरा छाने के साथ ही हवा का पैटर्न बदल गया। हवाएं चलीं और शहर भर में बूंदाबांदी भी हुई। मौसम बुलेटिन के मुताबिक, दिन का तापमान 38.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम रहा। रात का तापमान 26.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक रहा। इसके अलावा प्रदेश भर में हल्की बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि बृहस्पतिवार को ऐसे मौसम के आसार कम हैं। वरिष्ठ भू वैज्ञानिक डॉ. सीएम नौटियाल का कहना है कि उत्तर पश्चिम भारत में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान के अनेक नगरों में धूलभरी आंधी, वर्षा, ओलावृष्टि तथा तापमान में गिरावट है। लखनऊ भी इससे अछूता नहीं है। यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण है, लेकिन यह अस्थायी राहत है। तापमान फिर बढ़ेगा, हालांकि, कुछ दिन ही लू चलने के आसार हैं।