गंगा में नहा रहे सात युवक डूबे चार की मौत

प्रखर एजेंसी। शुक्लागंज पुराने यातायात पुल के नीचे गंगा नहाते समय एक-एक कर सात लड़के डूब गए। किनारे मौजूद लोगों के शोर मचाने पर घाट पर मौजूद गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी। उन्होंने तीन को बाहर निकाल लिया मगर चार लड़कों की गहरे पानी में जाने से मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद देरशाम चारों के शव निकाले गए। हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा रहा। कानपुर के श्याम नगर नेहुरा गांव निवासी अर्सलान अंसारी (17) पुत्र अजीमुल्ला साथी आकिद (16) पुत्र मोहम्मद अकील, आयास (16), रेहान (17), हमजा (15), शाहिद (13) और मोहम्मद जैद (14) के साथ शुक्रवार दोपहर घर में ईद का त्योहार मनाने की बात कहकर साइकिल लेकर निकले थे। सभी पुराने यातायात पुल और रेलवे पुल के बीच पहुंचे और गंगा किनारे साइकिल खड़ी कर नहाने लगे। काफी देर तक सभी गंगा में उछलकूद करते रहे। इस दौरान अर्सलान गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के चक्कर में एक के बाद एक सभी गहरे में चले गए और डूबने लगे।किनारे मौजूद लोगों के शोर मचाने पर गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी। नाव लेकर घूम रहे अन्य गोताखोर भी कूद पड़े। काफी मशक्कत कर जैद, शाहिद और हमजा को किसी तरह बाहर निकल लिया, जबकि अर्सलान, आकिद, आयास और रेहान गहरे पानी में चले गए। इन चारों को ढूंढने में गोताखोर घंटों छानबीन करते रहे। शाम करीब सवा पांच बजे गोताखोरों को अर्सलान व आकिद का शव मिला। इसके 45 मिनट बाद आयास व रेहान के भी शव बरामद हो गए। चारों किशोरों के शव देख परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। हादसे की जानकारी पर सिटी मजिस्ट्रेट विजेता, गंगाघाट कोतवाल राकेश कुमार गुप्ता भी फोर्स के साथ पहुंच गए थे।आयास (15), आकिद (16) दोनों सगे भाई थे। पिता मो. अकील पहुंचा और बेटों के शव देख छाती पीटते हुए बोला हे अल्लाह! तूने मेरा बुढ़ापा नाश कर दिया। मेरी तो दुनिया ही उजड़ गई।