प्रयागराज में 23 अप्रैल को एक ही परिवार के पांच की हत्या मामले में बड़ा खुलासा महिलाओं के साथ हुआ था गैंगरेप

प्रखर प्रयागराज। प्रयागराज के गंगा पार इलाके में 23 अप्रैल को थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की सामूहिक हत्या किए जाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. हत्याकांड में मृत महिलाओं के वैजाइनल स्वाब व वैजाइनल स्लाइड की एफएसएल लैब रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि हुई है. इस जघन्य हत्याकांड के बाद परिवार के बचे एकमात्र पुरुष सदस्य सुनील यादव ने पहले ही अपनी पत्नी और बहन के साथ गैंगरेप की आशंका जताई थी, लेकिन पुलिस उस वक्त रेप से इनकार कर रही थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना से इनकार किया था. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने वैजाइनल स्वाब व वैजाइनल स्लाइड जांच के लिए एफएसएल लैब फाफामऊ भेजा था. एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों ने भी गैंगरेप करने की बात कबूल की थी. इसके बाद अब एफएसएल लैब फाफामऊ से आई रिपोर्ट में भी महिलाओं के साथ गैंगरेप की पुष्टि हुई है. एसएसपी के मुताबिक जांच रिपोर्ट में मानव स्पर्म पाए गए हैं. एसएसपी के मुताबिक मामले में गैंगरेप की धारा 376डी की बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ आईपीसी की धारा 396, 120 बी और 201 लगाई गई है. आगजनी से संबंधित 436 की धारा बढ़ाई गई है.एसएसपी के मुताबिक जेल में बंद अभियुक्तों के ब्लड सैंपल कोर्ट से अनुमति लेकर लिए जाएंगे. उनके मुताबिक 9 मई को जेल में बंद अभियुक्तों के सैंपल लिए जाएंगे. एसएसपी के मुताबिक वैजाइनल स्लाइड से जो डीएनए डिव्लेप हो रहे हैं. उससे अभियुक्तों के ब्लड सैंपल से तैयार डीएनए का मिलान किया जाएगा. एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक इस मामले में ठोस वैज्ञानिक साक्ष्य इकट्ठे की जांच किए जा रहे हैं, ताकि अभियुक्तों को कोर्ट से कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके.