ग़ाज़ीपुर- किसी भी दशा में बाल श्रमिकों से कार्य न करायें अन्यथा होगी कार्यवाही- श्रम प्रवर्तन अधिकारी

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। मा. राज्य बाल संरक्षण आयोग, लखनऊ पत्र दिनांक 13 अप्रैल 2022 के अनुक्रम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी, गाजीपुर पंचेश्वरी व श्रम प्रवर्तन अधिकारी, सैदपुर पूर्ति यादव एवं ए.एच. टी.यू. की संयुक्त टीम द्वारा बाल श्रमिकों के चिह्मंकन अभियान के तहत 7 मई 2022 को वंशीबाजार, शेखपुरा, पहाड़ खाँ का पोखरा, सकलेनाबाद, आलमपट्टी एवं कैथवलिया में विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत सात प्रतिष्ठानों में काम कर रहे बाल श्रमिकों के बारे में जानकारी हासिल की गयी। इस दौरान पाँच दुकानदारों के यहाँ काम कर रहे सात बाल/किशोर श्रमिकों के संबंध में कार्रवाई करते हुए दुकानदारों को श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा निरीक्षण टिप्पणी जारी कर दी गयी तथा बाल श्रम चिह्नांकन अभियान के बारे में बताया गया।
गठित टीम में एण्टी ह्य्रूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के बाल मुकुन्द यादव, अभय प्रताप पटेल, राधा यादव व श्रम विभाग के वरिष्ठ सहायक जितेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। श्रम प्रवर्तन अधिकारी पूर्ति यादव द्वारा बताया गया कि दुकानदारों को सख्ती से इस बात की ताकीद की गयी है कि किसी भी दशा में बाल श्रमिकों से कार्य न करायें। बच्चों को पढ़ने-लिखने के लिये स्कूल अवश्य भेजें। जिन प्रतिष्ठानों में ये बाल श्रमिक काम कर रहे हैं, उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।