गाजीपुर सांसद से ईडी ने की 10 घंटे तक पूछताछ


प्रखर गाजीपुर। गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी से ईडी की पूछताछ देर रात करीब 9 बजे खत्म हुई. प्रयागराज स्थित ईडी के सब जोनल ऑफिस में करीब 10 घंटे तक उनसे ईडी के अधिकारियों ने अवैध आय से अधिक संपत्तियों को लेकर कड़ी पूछताछ की. वहीं, ईडी से पूछताछ के बाद बाहर निकले अफजाल अंसारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दर्ज केस में पूछताछ के लिए उन्हें तलब किया गया था. उन्‍होंने बताया कि ईडी के अधिकारियों ने उनकी संपत्ति के बारे में जो भी पूछताछ की है उसके बारे में जवाब दिया है. इसके साथ अंसारी ने कहा कि मैंने ईडी को 2011 से लेकर 2021 तक का अपना आईटीआर भी सौंपा है. इसके अलावा अपने बैंक खातों के लेन-देन की भी ईडी के अधिकारियों को जानकारी दी है. अफजाल अंसारी ने कहा है कि अवैध तरीके से उनके द्वारा कोई काम नहीं किया गया है, इसलिए ईडी की जांच में कुछ भी गलत नहीं निकलेगा। इस दौरान अफजाल अंसारी ने बीजेपी सरकार पर भी बड़ा हमला बोला है. उन्‍होंने कहा है कि 2022 में पूर्वांचल में बीजेपी की करारी हार हुई है. इस करारी हार का बदला लेने के लिए उन्हें परेशान किया जा रहा है. हालांकि उन्होंने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय जांच एजेंसी है. ईडी के अधिकारी जब भी बुलाएंगे यहां आकर अपनी बात रखूंगा. अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया कि विजय माल्या और जय शाह जैसे लोगों से एजेंसियां पूछताछ नहीं करती हैं, केवल सियासी लोगों को ही निशाना बनाया जाता है. इसके साथ अफजाल अंसारी ने कहा है कि देश में तमाम तरह की समस्याएं हैं. महंगाई और बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दे हैं, लेकिन इन मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं होती. उन्होंने कहा है कि 2024 में भी बीजेपी के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे. बीजेपी सरकार को केंद्र से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे. इस मौके पर अफजाल अंसारी ने बिहार, बंगाल और तमिलनाडु राज्यों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा इन राज्यों में भी बीजेपी की हालत बेहद खराब होने वाली है।